जिले के परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत मिशन लक्ष्य को प्राप्त करने वाले शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को अब निपुण भारत चैंपियन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत प्रधानाध्यापकों के प्रदर्शन का वार्षिक मूल्यांकन कर उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।जिले के 2339 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें 722 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय शामिल हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूल के नामांकन की तुलना में 80 प्रतिशत बच्चों की ओर से निपुण लक्ष्य एवं सूची की निर्धारित दक्षताएं प्राप्त करना आवश्यक है।इसके साथ ही तीन शैक्षिक सत्रों में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के नामांकन में निरंतर वृद्धि हुई हो। किसी भी शैक्षिक सत्र में छात्र नामांकन 100 से कम नहीं होना चाहिए।