Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कौड़िहार – द्वितीय की ब्लॉक स्तरीय कार्य समिति एवं ब्लॉक संघर्ष समिति की मंगलवार को बीआरसी पीपलगांव में हुई बैठक में डिजिटाइजेशन व्यवस्था पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष और प्रान्तीय संयुक्त महामंत्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह व्यवस्था लागू करने के पूर्व हमारी वर्षों से लम्बित मांगों जैसे राज्य कर्मचारियों की तरह प्रत्येक वर्ष ईएल, हाफ-डे लीव व अन्य मांगों को पूरा किया जाए। उसके बाद यह व्यवस्था सहर्ष स्वीकार है। अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष मसूद अहमद ने बताया कि 11 व 12 जुलाई को विद्यालय समय के बाद विकास खंड के सभी शिक्षक बीआरसी पीपलगांव में उपस्थित होकर अगली रणनीति बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *