Sun. Jan 12th, 2025 7:57:25 PM

दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुहिम से जोड़े जाने की कवायद की जा रही है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की ओर से जारी एप्लीकेशन के माध्यम से जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं।एप पर कक्षावार और विषयवार विषय सामग्री उपलब्ध है। जिसे शिक्षक और छात्र अपने क्षमता संवर्धन के लिए देख सकते हैं। पाठ्य पुस्तकों पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करने पर एप से विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षक जुड़ सकेंगे।परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक विद्यार्थी-अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड करवाने और उसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस कार्य के लिए उन्हें वार्षिक प्रायोगिक परीक्षाओं में कुछ भी दिए जाएंगे।ई- पाठशाला की उत्कृष्ट शैक्षिक सामग्री को व्हाट्सएप के माध्यम से भी ग्रुप में भेजा जा रहा है। छात्रों व उनके अभिभावकों को जोड़े गए व्हाट्सएप ग्रुप के दीक्षा एप को प्रसारित करते हुए दैनिक रूप से कक्षावार व विषयवार सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *