Mon. Dec 23rd, 2024

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में परिषदीय स्कूल की शिक्षिकाओं ने मंगलवार को एयरोप्लेन चौराहा पुराना कटरा से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी मदन कुमार को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन बेसिक शिक्षा मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन हाजिरी का बॉयकॉट, तानाशाही नहीं चलेगी, शिक्षक एकता जिंदाबाद, तुगलकी फरमान वापस लो, गुरुओं का सम्मान करो ऐसे न अपमान करो, ऊंचे पद पर बिठाया है शिक्षक ने पढ़ाया है…. जैसे नारे लगाए। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनुरागिनी सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती कोई भी शिक्षिका और शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे। शिक्षक हर कार्य में विभाग को सहयोग करता आया है और आगे भी करेगा। शिक्षण कार्य के अलावा भी बहुत सारे कार्य कई बार तो दूसरे विभागों के कार्य भी करवाए जाते रहे हैं। जिसे पूरी लगन के साथ किया है। विभाग को भी समझना चाहिए कि जिले में कई ई ब्लॉक ब्लॉक ऐसे ऐसे हैं जो बहुत दूर हैं और उनकी भौगोलिक स्थिति के कारण ऑनलाइन अटेंडेंस शिक्षकों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। थोड़े से विलंब से उसकी अनुपस्थिति मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं। कभी कोहरा, कभी बारिश, कभी भीषण जाम, रास्ता खराब ऐसे में यदा- कदा थोड़ा विलंब उन्हें अनुपस्थित करेगा, यह एक शिक्षक के लिए बहुत ही पीड़ा दायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *