बिना मान्यता चलने वाले स्कूल को बंद कराने के बाद भी बुधवार को संचालित मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली देहात में तहरीर दी है। इससे खलबली मची है।मंगलवार को बीएसए भूपेंद्र सिंह ने सदर विकास खंड के कटरा मेदनीगंज में स्थित ज्ञान मंदिर का औचक निरीक्षण किया। स्कूल बगैर मान्यता के मिलने पर बच्चों की छुट्टी कराकर अपने सामने स्कूल में ताला लगवाया। मगर स्कूल संचालक ने बीएसए के आदेश को दरकिनार करते हुए बुधवार को फिर खोल दिया।खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध स्कूल को बंद कराने के लिए कई बार नोटिस दिया गया, मगर संचालक के जबरन स्कूल संचालित करने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।