प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल उपस्थिति को लेकर चल रहे शिक्षकों के विरोध के बीच बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को सुलझाने की पहल की। उन्होंने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम से शिक्षक संगठनों से बात करने को कहा है। सीएम ने कहा कि सख्ती से पहले शिक्षकों से वार्ता कर उन्हें सहमत करने का प्रयास किया जाए। व्यवस्था को सुगम बनाया जाए। सीएम के निर्देश के बाद शुक्रवार से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक फील्ड में उतरेंगे। स्कूलों में जाकर शिक्षकों से वार्ता कर उनकी डिजिटल अटेंडेंस लगवाएंगे। आठ जुलाई से डिजिटल उपस्थिति की शुरुआत के बाद शिक्षक संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी शिक्षकों ने डिजिटल उपस्थिति नहीं लगाई और जिलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इस मुद्दे पर रार को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सुबह ही अधिकारियों से व्यवस्था को लागू करने में आ रहीं व्यावहारिक दिक्कतों के बारे में पूछा। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देश में राहत देते हुए अटेंडेंस लगाने का समय आठ से बढ़ाकर 8.30 बजे तक कर दिया गया है।