Mon. Nov 3rd, 2025

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान अभिलेखों के डिजिटलीकरण को लेकर बातचीत की। शिक्षक नेताओं ने बीएसए से कहा कि ऑनलाइन हाजिरी को छोड़ शेष सभी कार्य छात्रों के हित को देखते हुए संपादित किए जाएंगे। दूसरी तरफ चौथे दिन भी जिले के सभी परिषदीय शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।प्राथमिक विद्यालय बहोलिया महादा में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते शिक्षक। जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने बीएसए को बुके व सरस्वती जी की प्रतिमा देकर स्वागत किया। इस दौरान बीएसए ने शिक्षकों के सुख-दुख में शामिल रहने का आश्वासन दिया। संगठन से अपेक्षा किया कि वह डीबीटी सहित विभाग के सभी कार्यों में सहयोग करेंगे।इस पर जिलाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि संगठन छात्र व शिक्षक हित में किया जा रहे सभी विभागीय कार्यों में सहयोग प्रदान करेगा। विरोध प्रदर्शन के बारे में बीएसए ने पूछा तो कहा कि ऑनलाइन कार्य को छोड़कर डीबीटी का प्रमाणीकरण, नामांकन, स्कूल चलो अभियान आदि सभी कार्यों को मनोयोग के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *