शिक्षकों के लगातार आन्दोलन के बावजूद सरकार डिजिटल हाजिरी के मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं है।गुरुवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने प्रदेश के सभी एडी बेसिक, बीएसए, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) एवं जिला समन्वयक (एमआईएस) के साथ ऑनलाइन बैठक कर शुक्रवार से इस दिशा में सक्रियता दिखाने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि अगले एक सप्ताह तक सभी अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र के तहत आने वाले विद्यालयों का प्रातः 7:30 बजे से 10.30 बजे तक नियमित भ्रमण करें और डिजिटल पंजिकाओं के संबंध में समझाएं।यह भी कहा गया है कि कल से जिले व खण्ड स्तर के सभी विभागीय अधिकारी शिक्षक संघों को भी समझाएं। अध्यापक के कर्तव्य समझाएं। उनसे डिजिटल अटेंडेंस लगवाकर बताएं कि आप कर्मठ अध्यापक हैं बाकियों से अलग हैं। उन्हें डिजिटल पंजिकाओं से होने वाले लाभ के बारे में बतायें। यह भी निर्देश दिए गए कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा जिला समन्वयकों/एसआरजी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करें।जिलों में बीएसए हुए सक्रिय स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश के बाद कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी इस दिशा में सक्रिय हो गये हैं। उन्नाव, कुशीनगर, बरेली, देवरिया, सीतापुर सहित कई बीएसए ने अपने मातहत सभी डीसी, बीईओ, एआरपी को निर्देश जारी कर कहा है कि वे कल सुबह से कम से कम 10 स्कूलों का निरीक्षण करें और प्रेरणा एप पर हाजिरी लगाएं।