ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का विरोध धीरे-धीरे कम र होने लगा है। शुक्रवार को जिले के 1 12.85 प्रतिशत शिक्षकों ने र ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई।साथ ही बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) और एआरपी के साथ बैठक करके शिक्षकों के बीच बने भ्रम को दूर किया। उन्होंने कहा कि उपस्थिति के न लिए शिक्षकों को सेल्फी लेने की जरूरत नहीं होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सोमवार से शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होनी थी। इसके लिए सभी विद्यालयों में दो दो टैबलेट दिए गए। विद्यालयों में इंटरनेट की समस्या न हो, इसके लिए विद्यालय के आसपास उपलब्ध नेटवर्क वाला ही सिम दिया गया। लेकिन शिक्षक इसका विरोध कर रहे थे। उनकी मांग थी कि राज्य कर्मियों की तरह उन्हें 30 अवकाश दिया जाए।अर्जित इसके अलावा भी इनकी कई मांगें थीं। कई दिन तक प्रदेश भर के शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा लेकिन प्रशासन इसे सख्ती लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया। इसलिए शुक्रवार को 12.85 प्रतिशत शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। जिले भर के 2771 विद्यालयों में 15087 शिक्षक कार्यरत हैं।