Mon. Jul 7th, 2025

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने दिया है। पांच दिन से लगातार शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र फखरपुर व महसी के लगभग 100 शिक्षकों शिक्षक संकुलों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि शिक्षण कार्य के अलावा दूसरा कोई कार्य नहीं करेंगे।शिक्षक संकुल मनोज गुप्ता ने कहा कि उनकी मांग है कि महानिदेशक की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के जारी आदेश वापस लिया जाए। एक वर्ष में 15 हाफ आकस्मिक अवकाश दिया जाए। 31 अर्जित अवकाश तथा माह में किसी कारणवश शिक्षक को यदि स्कूल पहुंचने में देर होती है, तो 4 बार छूट प्रदान किए जाए, शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कोई कार्य न लिया जाए आदि मांगे शामिल हैं। प्रदीप तिवारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में आवागमन के रास्ते काफी दूर हैं। नेटवर्क की समस्या भी बनी रहती है। यदि किसी दिन स्कूल पहुंचने में देरी हुई, तो वह गैरहाजिर हो जाएगा। सुभाष वर्मा ने कहा कि विभाग पहले सभी शिक्षक समस्याओं का निदान करें। जब तक शिक्षक समस्याओं का निदान नहीं होता है तब तक इस अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जारी रहेगा। शिक्षकों का कहना है कि मांगे पूरी न होने के कारण 63 संकुलों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। शिक्षक संकुल इरशाद अहमद ने कहा कि नित नए फरमान सभी शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंचाने की सोची समझी रणनीति है। शिक्षक सेवा नियमावली के विरुद्ध आदेश का विरोध करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *