Mon. Jul 7th, 2025

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शुक्रवार को दो ब्लॉकों के शिक्षकों ने संकुल पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। शिक्षकों का कहना है कि उन पर जबरदस्ती यह आदेश थोपा जा रहा है। जब तक इसको वापस नहीं लिया जाएगा, शिक्षक शांत नहीं रहेंगे। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफे की जानकारी से इनकार किया है। कहा कि एक भी शिक्षक के संकुल पद से इस्तीफा देने की कोई रिपोर्ट उन्हीं नहीं मिली है।शिक्षक संघ के आह्वान पर विकास खंड फखरपुर और महसी के शिक्षकों ने संकुल पद से इस्तीफा दे दिया है। अब यह सभी संकुल का कार्य नहीं देखेंगे। सिर्फ शिक्षण कार्य ही करेंगे। शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक एवं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि शुक्रवार को भी शिक्षकों का बहिष्कार पूर्ण रूप से सफल रहा।विभाग द्वारा दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन शिक्षक अपने बहिष्कार पर अडिग हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य विकासखंड में भी शिक्षक संकुल पद से इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं। जिसका असर विभागीय काम पर पड़ेगा। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि संकुल पद से सामूहिक इस्तीफा दिए जाने की कोई जानकारी अभी उन तक नहीं पहुंची है। बीईओ से रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसके बाद आगे कदम उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *