बेरोजगार मुस्लिम युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए अब राज्य के अनुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मदरसों में रोजगार मेलों के आयोजन की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी 15 अगस्त से होगी। दानिश आजाद विगत दिवस नयी दिल्ली में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरन रिजूजु से मिले थे। दोनों के बीच उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की मौजूदा प्रगति और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। दानिश आजाद ने बताया कि प्रदेश के अनुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षिक व तकनीकी योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे।