Sun. Jul 6th, 2025

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की निगरानी के लिए जिस प्रकार क्लासरूम की लाइव स्ट्रीमिंग होती है उसी तरह अब स्कूलों में पठन-पाठन की भी ऑनलाइन निगरानी होगी। स्कूलों में पूरे साल पढ़ाई-लिखाई के माहौल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) दिब्यकांत शुक्ल की ओर से पहल की गई है। सबसे पहले मंडल के चारों जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की ऑनलाइन निगरानी होगी।उसके बाद सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और वित्तविहीन स्कूलों की निगरानी की जाएगी। पढ़ाई-लिखाई में लापरवाही या कोताही पर कार्रवाई भी करेंगे। इसके लिए जेडी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। स्कूलों की कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों के आईपी एड्रेस मांग लिए गए हैं। साथ ही चारों जिलों से एक-एक सेट कंप्यूटर मंगा लिए गए हैं ताकि लाइव निगरानी की जा सके। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि स्कूलों में जाकर नए सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *