Thu. Aug 22nd, 2024

परिषदीय शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति और विद्यालयी अभिलेखों को ऑनलाइन किए जाने के विरोध में सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर एकता दिखाई। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने जिला पंचायत कार्यालय से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी मदन कुमार को सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांगों 30 ईएल, 15 अर्थ अवकाश, राज्य कर्मचारी का दर्जा, पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति दूर करने, ससमय प्रमोशन पूरी होने के बाद ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था स्वीकार करेंगे। यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो 29 जुलाई को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *