बच्चों के भविष्य और नौकरी से खिलवाड़ करने वाली दो शिक्षिकाओं को बीएसए ने निलंबित कर दिया। पयागपुर में सहायक अध्यापिका एक दिन आगे का हस्ताक्षर करके गायब थीं तो जरवलरोड में शिक्षिका के स्थान पर दूसरी महिला पढ़ाती मिली। शिक्षिका का हस्ताक्षर भी वही बनाती रही। कार्य के प्रति घोर लापरवाही सामने आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। बीएसए की इस कार्रवाई के बाद अफरातफरी मची है।पयागपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लालपुर का बीएसए आशीष कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका हेमा यादव बिना किसी सूचना के गायब मिलीं।पूछताछ में पता चला कि वह सप्ताह में दो दिन तो वह अनुपस्थित रहती हैं। अनुपस्थित वाले दिन का हस्ताक्षर वह पहले ही बनाकर जाती हैं। जरवलरोड के उच्च प्राथमिक विद्यालय उसरा में निरीक्षण के दौरान पता चला कि सहायक अध्यापिका पूजा सिंह बिना किसी सूचना के 20 दिन से गायब हैं। उनकी जगह दिव्या सिंह पढ़ाती हैं।दिव्या सिंह ही सहायक अध्यापक के नाम का हस्ताक्षर भी करती हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।