उन्नाव – कंपोजिट विद्यालय भुलभुलिया खेड़ा में छुट्टी के बाद कक्ष में सो रहे छात्र आदर्श यादव को स्कूल में बंद कर चले जाने पर प्रधान शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि स्कूल के सात सहायक शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि और एक अनुदेशक, दो शिक्षामित्रों को कठोर चेतावनी दी गई है। मामले के दूसरे दिन मंगलवार को बीएसए संगीता सिंह ने स्कूल का निरीक्षण किया और लापरवाही सामने आने पर निलंबन की कार्रवाई तय की। सोमवार को कंपोजिट स्कूल में बंद कक्षा एक के छात्र के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शिक्षक को सूचना दी तो दोपहर 2:40 बजे बच्चे को बाहर निकाला जा सका। करीब डेढ़ घंटे तक मासूम बंद रहा था।