माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को आधुनिक तरीके व तकनीक से पठन-पाठन को बढ़ावा देने के लिए अनुपूरक बजट में 95 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इससे जहां 1044 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) लैब व 284 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब बनेगी।राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब बनने से छात्रों को तकनीक की जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से छात्रों को रोबोटिक्स, सेंसर आधारित तकनीक, चिप कैसे बनाई जाती है, थ्रीडी प्रिंटिंग जैसी आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इससे युवा तकनीकी रूप से दक्ष होंगे और रोजगार के लिए तैयार होंगे। विद्यालयों में आईसीटी लैब बनने से विद्यार्थियों को डिजिटल व हाइब्रिड मोड पर पढ़ाई कराई जा सकेगी। साथ ही कंप्यूटर विषय के रूप में पढ़ाई व प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे जब विद्यार्थी इंटर की पढ़ाई करने के बाद निकलेंगे तो वे स्वरोजगार के लिए तैयार होंगे। पहले चरण में 1200 विद्यालयों में समग्र शिक्षा के तहत इसकी स्थापना की जा रही है।