ब्रेकिंग
सिद्धार्थनगर
जिलाधिकारी ने किया बीएसए ऑफि&#x
938; का निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान मिली विभागीय कमियां।
फर्जी तरीके से स्कूलों को मान्यता देने के मामले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा किये गए सवाल को लेकर जिलाधिकारी ने बीएसए से मामले को लेकर की पूछताछ।
लगभग चार महीने पहले मामले को लेकर दर्ज हुआ था मुकदमा।
फर्जी तरीके से स्कूलों को मान्यता दिलाने के आरोप में बीएसए सहित चार लोगो पर सदर थाने पर हुआ था मुकदमा दर्ज।
न्युक्तियां कर वेतन भुगतान का आदेश और उर्दू शिक्षक भर्ती का फाइल गायब करने का भी था आरोप।
संतकबीर नगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के बेलबनवा निवासी विनोद प्रताप सिंह ने एडीजी एसटीएफ को पत्र लिखकर करी थी शिकायत।
बीएसए समेत चार लोगो के ऊपर 419 ,420 व अन्य विभिन्न धाराओं में किया गया था मुकदमा पंजीकृत।
एसटीएफ के जांच में पुष्टि के बाद हुआ था एफआईआर दर्ज।