Thu. Sep 19th, 2024

बीएसए के औचक निरीक्षण में प्रधानाचार्य समेत सात शिक्षक अनुपस्थित मिले। उच्चाधिकारियों को गुमराह करने वाली अनुदेशक व शिक्षामित्र का वेतन बीएसए ने रोक दिया है। कार्यों में लापरवाही बरतने पर एक प्रधानाचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। बेहतर कार्य करने वाली शिक्षिका को वं बीएसए ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बुधवार को जिले के 12 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। ई चित्तौरा ब्लाक के संविलियन विद्यालय गंभीरवा के निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पाठक को लापरवाही बरतने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। संविलियन विद्यालय रायपुर में निरीक्षण के दौरान अनुदेशक आकृति सिंह व शिक्षामित्र गायत्री देवी गायब मिलीं। वह अपने उच्चाधिकारियों को गुमराह भी करती रही, जिसके चलते दोनों का वेतन रोक दिया गया।प्राथमिक विद्यालय लौकना में तैनात शिक्षामित्र राजीव कुमार गायब रहे। प्राथमिक विद्यालय खैराहसन की प्रधानाचार्य जया वाजपेयी व सहायक अध्यापक मनीषा राना गायब मिली। सहायक अध्यापक नीरज सिंह उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करती मिलीं। बीएसए ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इसके बाद बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराहसन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक अकीला खान अनुपस्थित रहीं। बीएसए ने अनुपस्थित मिलने वाले सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *