Wed. Sep 10th, 2025

लखनऊ – प्रदेश के समाज कल्याण व जनजाति विकास विभाग के सभी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के संविदा शिक्षकों ने शुक्रवार से काली पट्टी बांधकर आंदोलन शुरू कर दिया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि प्रदेशभर में आश्रम पद्धति विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अपना काम किया व विरोध दर्ज कराया।उन्होंने बताया कि परिषद ने 31 जुलाई को विभाग को नोटिस देते हुए आश्रम पद्धति विद्यालयों के संविदा शिक्षकों की समस्याओं का संज्ञान लेकर निराकरण करने का नोटिस दिया था। फिर भी विभाग ने परिषद के नोटिस का संज्ञान नहीं लिया। यह आंदोलन समाज कल्याण निदेशक की संविदा शिक्षकों की समस्याओं के प्रति उदासीनता के कारण हो रहा है। जल्द मांगे न मानी जाने पर 27 अगस्त को निदेशालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *