Fri. Mar 14th, 2025

शिक्षा सेवा चयन आयोग को जल्द मिलेगा मुखिया

लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर &#

x92A;्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए आवेदकों का 25 अगस्त को साक्षात्कार होगा। अध्यक्ष की नियुक्ति न हो पाने से शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। इस आयोग का गठन बेसिक, माध्यमिक, उच्च व तकनीकी शिक्षा में शिक्षकों के चयन के लिए किया गया है।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी की संस्तुति पर मुख्यमंत्री द्वारा अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।

अध्यक्ष के लिए 25 को साक्षात्कार होगा ■ इसके बाद शिक्षकों के चयन में आएगी तेजी

अध्यक्ष के लिए लगभग 60 आवेदन आए हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के लोक भवन स्थित कार्यालय में रविवार को साक्षात्कार होगा। इसमें अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *