👉परिषदीय स्कूल में बनाई गई कब्र: शिक्षक बोले- तीन दिन से स्कूल बंद था,मौके का उठाया फायदा, जाँच,
👉कौशांबी के मंझनपुर बीआरसी क&
#x94D;षेत्र के बेसिक स्कूल में अज्ञात लोगों ने कब्र खोद डाली. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने BSA को उक्त प्रकरण की सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है,👉बीएसए कमलेन्दु कुशवाहा ने राजस्व के अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई की बात कही है। अचानक स्कूल परिसर में कब्र बनाए जाने से विद्यालय में पूरे दिन शिक्षण का काम प्रभावित रहा।
