विद्यालयों मे लगे वृक्षों की कटाई, छटाई की अनुमति वन विभाग से लेना आवश्यक:RTI
सामान्य रूप से अनेक विद्यालय&#
x94B;ं के प्रांगणो मे अनेक वृक्ष काफ़ी बड़े हो जाते है और समय समय पर टहनिया, शाखाएं टूट जाती है, इसी को ध्यान मे रखते हुए वन विभाग से पूछी गई जनसूचना मे कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी झाँसी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि वृक्षों की कटाई-छाटाई की अनुमति वन विभाग से लेना आवश्यक है l