बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता लेकर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं चलाई जा रहीं हैं। शिकायत मिलने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) ने जांच करवाई। जांच में पांच ऐसे विद्यालय मिले, जहां पर आठवीं तक की मान्यता है और 12वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं। इन विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है।नैनी के चकिया स्थित ज्योतिबा राव फूले स्कूल एंड कॉलेज की मान्यता बेसिक शिक्षा परिषद से आठवीं तक की है। इस विद्यालय में अवैध रूप से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं। इस विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है और उनका बोर्ड का फार्म वहीं और से भरवाया गया है। ऐसे हीएसएसमेमोरियलपब्लिक स्कूल नीवीं नैनी, गीता ज्ञान मंदिर कान्वेंट स्कूल गौहनिया जसरा, नेशनल कान्वेंट स्कूल घूरपुर जसरा और ज्ञान भारती स्कूल देवरिया भौटा जसरा में मान्यता आठवीं तक और कक्षाएं 12वीं तक की चलती पाई गई। जेडी दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि इसकी जांच डीआईओएस द्वितीय रमेश तिवारी ने की थी। उन्हें मौके पर कक्षाएं चलतीमिलीं। इन पांचों विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए सप्ताह भर में स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी। साथ ही बीएसए को निर्देशित किया गया है वह इन विद्यालयों की आठवीं तक की मान्यता रद्द करें। आने वाले दिनों में ऐसे चल रहे अन्य विद्यालयों पर भी कार्रवाई की जाएगी।