प्रयागराज- मंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की शैक्षिक गतिविधियों की निगरानी के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में 27 जुलाई को कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। संयुक्त शिक्षा निदेशक दिब्यकांत शुक्ल ने अब तक 104 विद्यालयों को चेतावनी और छह विद्यालय के प्रधानाचार्यों को नोटिस दिया है। विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू रूप से न होने, सीसीटीवी कैमरे ऑफलाइन होने और कक्षाएं शिक्षकविहीन प्रदर्शित होने के कारण प्रयागराज के विद्यालयों को कुल 36 बार, कौशाम्बी में सात, फतेहपुर में 30 और प्रतापगढ़ के 31 बार कुल 104 बार प्रधानाचार्यों को मोबाइल पर शैक्षिक क्रियाकलाप सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। इसके अलावा कुल छह विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस भी जारी किया गया है।