Wed. Oct 16th, 2024

अब कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक ब्यौरा एक क्लिक में देखा जा सकेगा। इसके लिए इंटरमीडिएट तक के बच्चों की अपार आईडी के माध्यम से शैक्षणिक कुंडली बनाई जाएगी। वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। शासन स्तर पर बस पोर्टल खुलना बाकी है। विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह में आईडी बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यू डायस प्लस पोर्टल के माध्यम से ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी का सूजन किया जएगा। माहानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर इसके लिए जिले सार पर तैयारी की गई है। इसमें बच्चों से संबंधित सभी तरह का विवरण दर्ज किया जाएगा। योजना के तहत अमेठी जिले के 2572 विद्यालयों में पंजीकृत करीब 3.52 लाख विद्यार्थियों को इस योजना में पंजीकृत किया जाएगा। इसमें जिले के सभी परिषदीय विद्यालय, निजी विद्यालय, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड आदि से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं को इस आईडी के माध्यम से जोड़ा जाएगा।बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि इस संबंध में विकासखंड के सभी विद्यालयों में एक विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक करते हुए उनकी सहमति ली जाएगी। माता-पित्ता अभिभावक से सहमति पत्र एकत्रित करने के लिए गूगल सीट भी साझा की जाएगी। इसमे विद्यालयों की ओर से अपार आईडी से संबंधित सहमति पत्र भरवाए जाएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *