बीकेटी के कुम्हरांवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार रात खाना खाने के बाद बीमार हुई छात्राओं की सेहत में सुधार है। रविवार सुबह राम सागर मिश्रा अस्पताल से सभी 16 छात्राओं को डिस्चार्ज कर दिया गया। एफएसडीए की टीम जांच की तो पता चला कि रात में राजमा चावल परोसा गया था। टीम ने यहां से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं। समग्र शिक्षा के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मुकेश सिंह ने भी स्कूल पहुंचकर घटना की जांच की। राजमा-चावल व प्रयोग मसाले के लिये नमूने एफएसडीए की टीम ने रविवार को स्कूल का दौरा कर खाने केसैंपल की जांच की। एफएसडीए अधिकारियों की टीम रविवार की दोपहर कस्तूरबा स्कूल पहुंची। यहां के किचन व स्टोर में रखे गए राजमा, सब्जी, मसाला, चावल, बेसन आदि का सैंपल लिया और जांच के लिए लैब भेजा। अभिभावकों ने जतायी नाराजगीः बच्चों के बीमार होने की सूचना पर कई अभिभावक स्कूल पहुंच गए। गेट पर ताला लगा था और किसी को मिलने नहीं दिए जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। अभिभावकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।