Fri. Oct 18th, 2024

बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों के मध्याह्न भोजन में पोषक तत्व बढ़ाने की योजना बनाई है। नवंबर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को बच्चों को बाजरे का लड्डू, गजक अथवा भुना चना भी दिया जाएगा। इसके लिए प्रति छात्र- छात्रा पांच रुपये अतिरिक्त खर्च किए जाएंगे। जिले के 1570 परिषदीय विद्यालयों में करीब एक लाख 62 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। इन बच्चों को पीएम पोषण योजना के तहत पोषक तत्वों से भरपूर आहार दिए जाने की व्यवस्था की गई है। मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जाता है। नवंबर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को बच्चों को चिक्की, गजक, बाजरे अथवा चौलाई का लड्डू या भुना चना दिया जाएगा। यह सामग्री प्रति छात्र-छात्रा न्यूनतम 50 ग्राम दी जाएगी। पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए एक बच्चे पर पांच रुपये की धनराशि तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *