एसएमसी की नौवीं कक्षा की छात्रा जेना हुसैन खान की मौत का मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। घटना की जांच के लिए आयोग से हस्तक्षेप करने की गुहार प्रदेश मानवाधिकार संगठन की ओर से की गई है। संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष ने बताया कि आयोग की ओर से इस शिकायत को सूचीबद्धकरने की जानकारी दी गई है। सोमवार को सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज खुलने के बाद परिसर में सन्नाटा जैसा माहौल बना रहा। प्रधानाचार्य लिस्सी दफ्तर में नहीं बैठीं। कक्षा 9 -एफ की क्लास टीचर शिखा श्रीवास्तव भी कॉलेजनहीं आईं। शिखा ही जेना की क्लास टीचर हैं। मौत से पहले पैरेंट्स मीटिंग के दौरान मां सूफिया रशीद के सामने जेना को कॉलेज की ओर से पढ़ाई में कमजोर होने और अक्सर क्लास से अनुपस्थित रहने की शिकायत करने की बात कही जा रही है। इससे जेना काफी परेशान रहने लगी थी।छात्रा के कक्षा से अनुपस्थित रहने और कोर्स के काम पूरे न करने जैसी शिकायत ही उसकी मौत का कारण बनी या इसके पीछे की कहानी कुछ और है, इसे लेकर अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से अभी तक की गई कार्रवाई को सार्वजनिक नहीं किया जा सका है।