Thu. Dec 26th, 2024

परिषदीयप्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे शिक्षक जो आनलाइन माध्यम से पढ़ाई करा रहे हैं, छात्रों का पंजीकरण व उनकी नियमित उपस्थिति आनलाइन दर्ज कर रहे हैं, सूचनाओं का आदान-प्रदान – व विद्यालय प्रबंधन में डिजिटल माध्यम का अधिक से अधिक प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। ऐसे अध्यापकों को इन्फार्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) पुरस्कार दिया जाएगा। आइसीटी प्रतियोगिता दिसंबर में आयोजित कराए जाने की तैयारी की जा रही है।-राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं – प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से सभी जिलों से 30 नवंबर तक सर्वश्रेष्ठ दो-दो शिक्षकों के नाम राज्य स्तरीय आइसीटी प्रतियोगिता के लिए मांगे गए हैं।एससीईआरटी के संयुक्त – निदेशक डा. पवन कुमार की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जिला स्तर पर पारदर्शी चयन के माध्यम से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों के नाम भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों में रोचक ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने पर जोर दिया जा रहा है। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित किये गए हैं। इनका अधिक से अधिक प्रयोग किया जाने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रतियोगिता के विजेता शिक्षक अपने जिलों में दूसरे शिक्षकों को भी डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए प्रेरित करेंगे और उन्हें प्रशिक्षण भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *