अंतः जनपदीय म्यूच्यूअल प्रक्रिया का आवेदन 10 जनवरी के बाद शुरू होगा.
अंतः जनपदीय म्यूच्यूअल प्र&
#x915;्रिया का आवेदन 10 जनवरी के बाद शुरू होगा..- उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण यथा-पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, नियुक्ति तिथि आदि विवरण को संशोधित/अद्यतन किये जाने की कार्यवाही दिनांक 10.01.2025 तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के तकनीकी चरण, प्रक्रिया एवं समय सारिणी के सम्बन्ध में पृथक से निर्देश प्रेषित किये जायेंगे।
- (exclusive) 🚩