Mon. Mar 10th, 2025

शिक्षामित्रों के तबादला या समायोजन के लिए शासन की ओर से भारांक तय किया गया है। एक पद के सापेक्ष एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 60 नंबर के भारांक के आधार पर तबादला किया जाएगा। इसमें एक साल की नौकरी के लिए एक नंबर (अधिकतम 20 नंबर) होंगे।जबकि असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षामित्र या उनके पति-पत्नी य अविवाहित बेटे-बेटियों के लिए दस नंबर, दिव्यांग शिक्षामित्र या पति- पत्नी या अविवाहित बेटे-बेटियों के लिए 10 नंबर, एकल अभिभावक शिक्षामित्र को दस नंबर दिया जाएगा। वहीं ऐसे शिक्षामित्र जिनके पति-पत्नी सरकारी सेवा केंद्रीय, प्रदेश सरकार या बेसिक शिक्षा के अधीन कार्यरत हैं, इन्हें भी 10 नंबर भारांक मिलेगा।शिक्षामित्रों के आवेदन पर डीएम की अध्यक्षता वाली समिति इसी भारांक के आधार पर तबादले का निर्णय लेगी। समिति में सीडीओ, डायट प्राचार्य, बीएसए व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा भी होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से कहा है कि वे शिक्षामित्रों के तबादला/समायोजन के लिए विस्तृत समय सारिणी तैयार कर आगे की कार्यवाही जल्द सुनिश्चित करें। वहीं उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला व महामंत्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने लंबे समय से लंबित शिक्षामित्रों की एक मांग पूरी की है, हमारी मांग है कि सरकार जल्द मानदेय वृद्धि पर भी निर्णय ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *