बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त व लेखा कार्यालय से करीब पौने दो करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने पर लिपिक के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। जिलाधिकारी निशा अनंत ने तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित कर दी है। सूत्रों के अनुसार चहेते शिक्षकों के खाते में वेतन से अधिक रुपये भेजे गए हैं। इनमें कुछ शिक्षक निलचित हैं तो कुछ की मौत हो चुकी है। वित्त व लेखा कार्यालय में अनियमित भुगतान की शिकायत शिक्षा निदेशक से की गई थी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार द्विवेदी व वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार की टीम गठित कर जांच शुरू कराई है। एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि सभी पक्षों को सुना जाएगा। जल्द ही रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। सूत्रों के अनुसार आरोपी कनिष्ठ लेखा लिपिक मनोज कुमार मालवीय यहां से पहले बाराबंकी में तैनात थे। वहां एमडीएम में वित्तीय अनियमितता के आरोप में कार्रवाई हो चुकी है। यह यहां वर्ष 2020 से तैनात हैं।