👉अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) चयन &
#x92A;्रक्रिया के लिए आवेदन हेतु समस्त जनपद इकाइयों की पृच्छा पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों को अनुमति प्रदान की।👉महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि आज से लगभग 4/5 वर्ष पूर्व जब प्रथम बार चयन प्रक्रिया हुई थी तो प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ साथ पूर्व माध्यमिक शिक्षक ने भी शिक्षकों के आवेदन करने पर आपत्ति दर्ज़ की थी और इस प्रक्रिया का विरोध किया था।
👉साथ ही साथ इस चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनने वालें शिक्षकों को संघ की सदस्यता से निलंबित कर दिया था।