48 जनपदों से अद्यतन एक भी आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण
- राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अन्तिम तिथि 15 फरवरी, 2025 में वृद्धि करते हुए अन्तिम तिथि 25 फरवरी, 2025 निर्धारित की जाती है। शेष दिशा-निर्देश यथावत् रहेंगे।
यह स्थिति सन्तोषजनक नहीं है
अतः आपसे अपेक्षा है कि राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 का व्यापक प्रचार करते हुए प्रत्येक जनपद से अर्ह एवं सुयोग्य अध्यापकों के अधिक से अधिक आवेदन पत्र अन्तिम निर्धारित तिथि 25 फरवरी, 2025 तक अवश्य प्रेषित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। 🤔
![](https://basicshikshakicharcha.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_9001-813x1024.jpeg)
![](https://basicshikshakicharcha.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_9002-798x1024.jpeg)
![](https://basicshikshakicharcha.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_9003-926x1024.jpeg)