Mon. Jul 7th, 2025

प्रतापगढ़। 12वीं के छात्र शिवम सिंह (18) के आत्महत्या मामले में पुलिस ने साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज धनसारी के प्रधानाचार्य कृष्णमूर्ति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर प्रधानाचार्य से पूछताछ चल रही है।जेठवारा थाना क्षेत्र के आखौ नौबस्ता गांव निवासी शिवम सिंह यूपी बोर्ड का छात्र था। आरोप है कि पांच हजार फीस बकाया होने के कारण उसे बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा था। परीक्षा से एक दिन पहले 23 फरवरी को वह दो हजार रुपये लेकर प्रवेश पत्र लेने गया। पिता राजेंद्र सिंह का आरोप है कि बेटे को बिना प्रवेश पत्र दिए ही वापस कर दिया गया। छात्रों के बीच उसे जलील भी किया गया। मानसिक प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर शाम को उसने घर के अंदर फांसी लगा ली।मामले में डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की, जिसमें जीआईसी प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी और पं.दीनदयाल मॉडल इंटर कॉलेज महुली आसपुर देवसरा के प्रधानाचार्य राहुल सिंह शामिल थे।जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया प्रधानाचार्य को दोषी पाते हुए केंद्र व्यवस्थापक पद से हटा दिया गया। डीआईओएस ओमकार राणा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को जांच रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट के आधार पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगौती सिंह ने मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई शुरू की थी।पिता राजेंद्र सिंह की तहरीर के बाद पुलिस प्रधानाचार्य कृष्णमूर्ति त्रिपाठी की तलाश कर रही थी। मुकदमा दर्ज होने के तीसरे दिन आरोपी प्रधानाचार्य को पुलिस ने कानूपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *