राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) देश भर में कौशल विकास के दायरे को बढ़ाने के लिए 50 नए फ्यूचर स्किल सेंटर और 10 अकादमियां स्थापित करेगा। इसके तहत प्रदेश में भी फ्यूचर स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। कौशल विकास मिशन की ओर से इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि इनकी संख्या अभी तय नहीं है।एनएसडीसी के सीईओ वेदमणि तिवारी ने पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। इसी क्रम में प्रदेश में कौशल विकास मिशन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। योजना के तहत इन फ्यूचर स्किल सेंटर को राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित किया जाएगा। कौशल विकास मिशन की ओर से प्रदेश के महाविद्यालयों में इनके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। योजना के तहत इन केंद्रों में 300 से अधिक कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। यहां पर 12 उभरती हुई तकनीक से जुड़ा प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाएगा। इसके माध्यम से युवाओं को उद्योगों के लिए तैयार कर उनको प्रमाण पत्र भी मिलेगा ताकि आगे चलकर उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।कौशल विकास मिशन के निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को एनएसडीसी के साथ ऑनलाइन हुई बैठक में संशोधित प्रस्ताव मांगा गया है। हम नए फार्मेट पर प्रस्ताव देंगे। इसके बाद ही पता चलेगा कि कितने महाविद्यालयों में इसके केंद्र खुलेंगे।