प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि कक्षा पांच तक के बच्चों की पढ़ाई मातृ भाषा में ही होनी चाहिए। बाल विकास और पुष्टाहार विभाग का बजट ही समय से न खर्च करने को ग लेकर अफसरों पर नाराजगी जताते हुए ट उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में 70 आंगनबाड़ी केंद्रों के शीघ्र निर्माण के लिए योगी सरकार से आग्रह करेंगी।राज्यपाल शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने जिले के 501 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए प्री स्कूल व हेल्थ किट्स कावितरण किया। साथ ही प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज के 10 सेट, टीबी के स्वस्थ हो चुके पांच मरीजों को पोषण पोटली और चार महिला आटो चालकों को चाबी सौंपी।समारोह में राज्यपाल ने कहा कि कक्षा पांच तक बच्चों पर अंग्रेजी न थोपी जाए। सीखने के इस दौर में उन्हें उनकी मातृ भाषा में ही पढ़ाया जाए। नई शिक्षा नीति की भी यही मंशा है। आंगनबाड़ी के बच्चों को नजदीक के मंदिर, प्राइमरी स्कूल, पंचायत घर और खेतों का भ्रमण कराएं। इससे उनकी मानसिक शक्ति का विकास होगा। सभी केंद्र वर्ष भर का शैक्षणिक कैलेंडर बनाकर उसी के अनुरूप काम करें। तीन वर्ष की आयु पूरी होते ही बच्चों को प्रवेश दें। नए सत्र के शुरू होने का इंतजार न करें।