परिषदीय विद्यालयों की कक्षा एक से आठ की सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा 24 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 1.34 लाख विद्यायलों के लगभग डेढ़ करोड़ बच्चे शामिल होंगे।बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30बजे और दूसरी पाली की दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए पेपर जिला स्तर पर तैयार कराया जाएगा। कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा दो से पांच तक की परीक्षा लिखित व मौखिक दोनों मिलाकर होगी। लिखित परीक्षा का अधिभार 70 फीसदी और मौखिक का 30 फीसदी होगा। वहीं कक्षा छह से आठ की पूरी परीक्षा लिखित होगी।