Mon. Mar 10th, 2025

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 1.20 लाख से अधिक पद खाली होने के बावजूद भर्ती शुरू होने के आसार नहीं नजर आ रहे। विधानसभा के वर्तमान सत्र में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को विधायक किशनी ब्रजेश कठेरिया के प्रश्न के दिए जवाब में साफ किया है कि शिक्षक-छात्र अनुपात पूर्ण है।शिक्षामित्रों की संख्या जोड़ने के बाद आरटीई मानक के अनुरूप प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता नहीं है। मंत्री ने जवाब दिया है कि प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के स्वीकृत कुल 417886 पदों के सापेक्ष 79296 रिक्त हैं। इनमें 57405 पद सीधी भर्ती के और 21891 पद पदोन्नति के हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत 162198 पदों के सापेक्ष 41338 पद रिक्त हैं और ये सभी पद पदोन्नति के हैं। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक 338590 एवं छात्र नामांकन 1,04,93,389 के सापेक्ष छात्र-शिक्षक अनुपात 30:1 एवं 143450 शिक्षामित्र को जोड़ने पर छात्र-शिक्षक अनुपात 22:1 है जो मानक के अनुसार पूर्ण है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक 120860 और छात्र नामांकन 4314803 के सापेक्ष छात्र-शिक्षक अनुपात 35:1 है। इसमें 25223 अनुदेशक की संख्या शामिल कर ली जाए तो छात्र और शिक्षक अनुपात 29:1 है जो मानक के अनुसार पूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *