Mon. Mar 10th, 2025

राज्य अध्यापक पुरस्कार को लेकर शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के लिए दोबारा आवेदन की तिथि तीन मार्च तक बढ़ा दी गई है। क्योंकि पुरस्कार के लिए आवेदन में अभी भी 12 से अधिक जिलों की स्थिति ठीक नहीं है। इन जिलों में संख्या बढ़ाने पर सर्वाधिक फोकस है।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक जनवरी से 15 फरवरी तक राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। किंतु अपेक्षाकृत संख्या काफी कम होने के कारण इसकी तिथि 25 फरवरी तक बढ़ाई गई थी। इसके बाद भी जालौन से अभी भी एक भी आवेदन नहीं आया है। चार जिलों बागपत, फर्रुखाबाद, मऊ व मुजफ्फरनगर से एक-एक ही आवेदन हुए हैं। वहीं दस जिलों बहराइच, अलीगढ़, औरैया, एटा, फिरोजाबाद, महोबा, मेरठ, शाहजहांपुर, शामली व सोनभद्र से दो-दो आवेदन हुए हैं। अब तक कुल 684 रजिस्ट्रेशन हुए और उसमें से 330 फाइनल आवेदन हुए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के उप शिक्षा निदेशक संजय कुमार उपाध्याय ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर कहा है कि यह स्थिति काफी खेदजनक हैं। आवेदन की अंतिम तिथि तीन मार्च तक बढ़ाई है। ऐसे में सभी अपने जिलों से अर्ह व योग्य शिक्षकों के अधिक से अधिक आवेदन कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *