Fri. Apr 18th, 2025

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में एक तरफ परस्पर तबादले की प्रक्रिया चल रही है जो दूसरी तरफ सामान्य तबादलों की मांग तेज हो रही है। इसके तहत मंगलवार को काफी संख्या में शिक्षक बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे। यहां उन्होंने धरना देकर सामान्य तबादला करने की मांग की। दोपहर बाद उनकी महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाकाल हुई। परिषदीय विद्यालयों में सामान्य तबादले पिछले कई सालों से नहीं हुए हैं। परस्पर तबादले में कई शिक्षकों को जोड़ा (पेयर) नहीं मिल पाता है। इसकी वजह से काफी शिक्षक तबादले से वंचित हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने कहा कि वे पति-पत्नीदोनों शिक्षक हैं। एक गोरखपुर में तो दूसरा आजमगढ़ में तैनात है।ऐसे काफी शिक्षक हैं जो पति-पत्नी 2-300 किमी दूर तैनात हैं। जबकि उनके माता-पिता तीसरी जगह हैं। विभाग ऐसे शिक्षक पति-पत्नी को कर एक ही जिले में तैनाती दे। ताकि वे अपने परिवार की देखभाल कर सकें। ऐसे शिक्षकों को बिना शर्त तबादला दिया जाए।शिक्षकों ने बताया कि दोपहर बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाकात हुई। उन्होंने गर्मी की छुट्टियों में तबादले करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *