लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की तैनाती होती है। नए सत्र में दस अप्रैल तक सभी बीएसए को एआरपी के चयन व उन्हें कार्य वितरण के निर्देश दिए गए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने दस अप्रैल तक सभी बीएसए को एआरपी चयन के निर्देश देते हुए कहा है कि विद्यालयों में पठन-पाठन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ उन्हें दस-दस विद्यालयों को निपुण बनाना होगा। इसके लिए वह लगातार विद्यालयों का भ्रमण कर आवश्यक कवायद पूरी करेंगे।