प्रदेश सरकार ने बुधवार को 16 लाख राज्य कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (डीए) में दो फीसदी की वृद्धि कर दी है। अभी 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर 55 फीसदी कर दिया गया है। इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।बढ़े हुए डीए की एक जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक की देय राशि अधिकारियों-कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा होगी। यदि कोई भविष्य निधि खाते का सदस्य नहीं है तो यह राशि उसके पीपीएफ खाते में जमा कराई जाएगी या फिर नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) के रूप में दी जाएगी। महंगाई भत्ते का भुगतान एक अप्रैल 2025 से नियमित वेतन के साथ नकद किया जाएगा।गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दो अप्रैल को डीए बढ़ाने का आदेश जारी किया था। सात दिन बाद योगी सरकार ने भी डीए बढ़ाने का आदेश कर दिया। इस निर्णय से राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्य प्रभारित कर्मचारी एवं यूजीसी वेतनमान के दायरे में आने वाले कर्मचारी लाभान्वित होंगे।वहीं राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को एक जनवरी से 31 मार्च तक देय महंगाई भत्ते की राशि का 10 प्रतिशत उनके टियर-1 पेंशन खाते में जमा की जाएगी, जबकि राज्य सरकार इस राशि के 14 प्रतिशत के बराबर अंशदान टियर-1 पेंशन खाते में जमा करेगी। बची हुई 90 प्रतिशत राशि संबंधित कार्मिक के पीपीएफ खाते में जमा कराई जाएगी या एनएससी के रूप में दी जाएगी।