राजकीय शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के पदों में नियम विरुद्ध कोटा दिए जाने का विरोध किया है। इसके लिए संघ ने शिक्षा महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षक संघ के प्रादेशीय अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा से मुलाकात कर शुक्रवार को बताया कि बीईओ के पदों में नियम विरुद्ध कोटा समाप्त किया जाने की मांग बार-बार हो रही है, फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि विभाग को गुमराह करके मनमाने तरीके से खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपना कोटा बढ़वाया है। उन्होंने कहा हमारी मांग है कि खंड शिक्षा अधिकारियों के इतिहास का अवलोकन करते हुए नियम विरुद्ध लगा कोटा समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि संघ की मांग पर विचार नहीं किया गया तो राजकीय शिक्षक संघ सभी शिक्षक व अधीनस्थ राजपत्रित साथी इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।