निजी स्कूल संचालक विद्यालय परिसर में किताब-कापी के साथ ही महंगे दामों पर ड्रेस भी बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन नर्सरी और यूकेजी के बच्चों के एक ड्रेस सेट के लिए अभिभावकों से 12 से 15 सौ रुपये वसूल रहा है। जूता-मोजा के लिए एक हजार रुपये अभिभावकों से जमा कराए जा रहे हैं।वहीं, निजी स्कूलों के संचालक किताब-कॉपी के अलावा डायरी के लिए सौ से लेकर 150 रुपये अतिरिक्त वसूल रहे हैं। निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी का खामियाजा अभिभावक अधिक पैसे खर्च कर चुका रहे हैं।सिटी प्रतापगढ़ की अभिभावक प्रिंसिता श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने एक निजी विद्यालय में अपने बेटे का प्रवेश यूकेजी में कराया। किताब-कॉपी और स्टेशनरी सब विद्यालय परिसर में दी गई। ड्रेस के लिए 1250 रुपये देने पड़े। जूता व मोजा के लिए करीब एक हजार रुपये एवं डायरी के लिए 125 रुपये विद्यालय प्रबंधन को दिए।लक्ष्मणपुर ब्लॉक के अमरौना निवासी बच्चा तिवारी ने बताया कि उन्होंने एक निजी स्कूल में बच्चे का प्रवेश नर्सरी में कराया। विद्यालय प्रबंधन ने 55 सौ रुपये प्रवेश शुल्क लिया। साथ ही किताब-कॉपी, ड्रेस के लिए 45 सौ रुपये देने पड़े। इसके साथ ही अन्य सामान के लिए 12 सौ रुपये खर्च करने पड़े।