राजकीय शिशु गृह के होनहार बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाई करेंगे। वर्तमान में 10 छात्र-छात्राएं सिविल लाइंस स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से चार का दाखिला इसी वर्ष हुआ है।राजकीय शिशु एवं बालिका गृह के बच्चे अभी तक सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाई कर पाते थे। इस समय शिशु गृह में करीब 50 बच्चे हैं, जिनमें से 30 प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। हालांकि, पिछले साल से इनके लिए कॉन्वेंट विद्यालयों के भी दरवाजे खुल गए हैं।पिछले वर्ष राजकीय शिशु गृह के आठ बच्चों का अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में प्रवेश हुआ था। हालांकि, इनमें से दो बच्चों के अभिभावक उन्हें ले गए। ऐसे में अब छह बच्चे उस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।