Mon. Oct 13th, 2025

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से मंगलवार को बख्शी का तालाब के प्राइमरी विद्यालयों में बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया गया। इस दौरान सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी गई।इसके पहले चरण में हरदा कॉलोनी, इटौंजा नगर पंचायत व महिंगवा में नुक्कड़ नाटक से अभिभावकों को बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए जागरूक किया गया।बीईओ प्रीति शुक्ला ने बताया कि स्कूल चलो अभियान में नाटक समिति ने नुक्कड़ नाटक से बच्चों और अभिभावकों को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाएं बताईं। मौके पर वरिष्ठ शिक्षा अनुराग सिंह राठौर, एआरपी कुमकुम तिवारी, अनुपम गुप्ता मौजूद रहे।छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को दिलाया जा रहा प्रवेश : सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए चल रहे अभियान के तहत छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी प्राइमरी स्कूल में प्रवेश दिलाया जा रहा है। शिक्षकों ने अलग-अलग गांवों में जाकर ग्रामीणों को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *