Mon. Oct 13th, 2025

प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण मूलभूत शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने में ऑपरेशन कायाकल्प महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर 2018 में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया यह अभियान अब सकारात्मक रूप दिखा रहा है। 19 आधारभूत सुविधाओं व पैरामीटर पर हो रहे काम से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है।अब तक विभिन्न विभागों के साथ मिलकर मूलभूत सुविधाओं पर 11 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार 18 पैरामीटर में 80 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। साफ पेयजल आपूर्ति, शौचालय, ब्लैकबोर्ड व विद्युतीकरण जैसे 9पैमानों पर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। वहीं स्कूल फर्नीचर की आपूर्ति में 2018 में 19 प्रतिशत के मुकाबले अब तक 65 प्रतिशत कार्य पूरा किया गया है।ब्वॉयज व गर्ल्स टॉयलेट, मल्टी हँड वॉशिंग यूनिट, ब्लैक ग्रीन व व्हाइट बोर्ड, स्कूल परिसर की पुताई, रैंप व रेलिंग निर्माण तथा परिसर के विद्युतीकरण के लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। टाइल्स युक्त शौचालय निर्माण में 2018 में 21 प्रतिशत की अपेक्षा मार्च 2025 तक 91 प्रतिशत कार्यों को पूरा किया गया है। विद्यालयों में गेट युक्त बाउंड्रीवॉल व रसोईघर नवीनीकरण में क्रमशः 98 व 94 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *