माध्यमिक विद्यालयों के छात्र ऑनलाइन किताबों से पढ़ाई करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दीक्षा पोर्टल पर कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी की किताबों को ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन किताबों का लिंक उपलब्ध है। विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर किताबों को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही दीक्षा पोर्टल एवं यूट्यूब के दिए गए लिंक पर क्लिक कर विद्यार्थी अन्य पाठ्यक्रम आधारित विषयों को अपलोड कर सकेंगे।जिला विद्यालय निरीक्षक ने माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर छात्रों को दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध किताबों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध मासिक शैक्षिक पंचांग के माध्यम से विद्यालय में मासिक पाठ्यक्रम पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।